राजस्थान में प्रवेश करने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ठीक पहले प्रदेश में हुई बड़ी गैंगवार, आज सुबह सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की 4 लोगों ने गोली मारकर कर दी हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, मामले में विपक्षी दलों के साथ ही अब कांग्रेस विधायकों के निशाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर और विधायक रामनिवास गावड़िया ने अपनी ही सरकार और पुलिस प्रशासन को लिया आड़े हाथ, भाकर ने जहां ट्वीट कर पुलिस तंत्र के नाकाम होने की बात लिखते हुए मुख्यमंत्री से यहां तक अपील कर दी कि- मुख्यमंत्री जी, राजस्थान को यूपी-बिहार बनने से बचाओ’, तो वहीं विधायक रामनिवास गावड़िया ने ट्वीट कर लिखा- राजस्थान रहा है शांतिप्रिय राज्य, इसलिए कई दिनों से हो रही घटनाओं के साथ आज के सीकर हत्याकांड में पुलिस की नाकामी सीधे तौर पर आ रही है नजर, प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपराध की ओर बढ़ते राजस्थान को रोकने के लिए उठाने चाहिएं आवश्यक कदम, यही नहीं इन दोनों कांग्रेस विधायकों के साथ ही सीएम गहलोत के ऑब्व नजदीकी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी राजू ठेहट की हत्या की कड़े शब्दों में की निंदा, हालांकि इसके साथ ही डोटासरा ने यह भरोसा भी जताया कि राजस्थान पुलिस जल्द अपराधियों को पकड़ कर आमजन में विश्वास करेगी कायम करेगी, मामले में विधायक मुकेश भाकर और राजस्थान विश्विद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी मौके पर पहुंचकर बैठे धरने पर