18वीं लोकसभा का पहला सत्र हुआ शुरू, प्रोटेम स्पीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांसद पद की दिलाई शपथ, नव निर्वाचित सांसदों का आज और कल होगा शपथ ग्रहण, इसके बाद होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव, सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी पत्रकारों से हुए रूबरू, कहा- देश चलाने के लिए सबकी सहमति है जरूरी, हम चाहते हैं सबको साथ लेकर चलना, संविधान की मर्यादाओं का पालन करते हुए देश को बढ़ाना चाहते हैं आगे, देश को एक जिम्मदार विपक्ष की है जरूरत, जो सांसद आए हैं जीतकर, वो लोगों की उम्मीदों को करेंगे पूरा, 25 करोड़ नागरिकों का गरीबी से बाहर निकलना, ये विश्वास पैदा करता है कि हम भारत को गरीबी से मुक्त करने में जल्द हासिल करेंगे सफलता, हमारे तीसरे कार्यकाल में पहले से तीन गुना ज्यादा करेंगे मेहनत, हम परिणामों को लाकर रहेंगे तीन गुना ज्यादा सांसदों से भी देश को हैं बहुत अपेक्षाएं, सांसदों से अनुरोध करूंगा कि देशहित में इसका करें उपयोग, हर संभव कदम जनहित में उठाएं, देश की जनता विपक्ष से अच्छे कदमों की रखती है अपेक्षा, अब तक जो निराशा मिली है, विपक्ष इस बार उतरेगा खरा