विपक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया बड़ा हमला, भोपाल में PM मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पटना में हुई विपक्षी दलों की महाबैठक पर कसा जोरदार तंज, कहा- विपक्ष भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी है, पटना में फोटो खींचने का हुआ कार्यक्रम, विपक्षी दल लाखों करोड़ के घोटाले की गारंटी है, पीएम मोदी ने आगे कहा- विपक्षी दलों पर गुस्सा नहीं दया कीजिए, हमने देखा है 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव भी, उस समय क्या हालात थे, हमने देखा है, भाजपा के जो घोर विरोधी दल जो 2014 हो या 2019 वो कितने ही घोर विरोधी थे, उन दोनों चुनावों में हमने देखा इतनी छटपटाहट नहीं थी, जितनी छटपटाहट दिख रही है आज, जिन लोगों को कुछ लोग पहले अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी पीकर कोसा करते थे, भला बुरा कहते थे, उनको आज साष्टांग प्रणाम कर नतमस्तक हो रहे हैं, विपक्षी दलों की घबराहट से यह है साफ कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लाने का बना लिया है मन, आगमी 2024 के चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय है तय, इसलिए सभी विपक्षी दल बौखला गए हैं, इसलिए विपक्षी दलों ने तय किया है की चुनाव से पहले देश की जनता को गुमराह करके, बरगला कर, झूठे आरोप लगाकर, सत्ता की जाए हासिल, आजकल गारंटी शब्द बहुत विपक्ष द्वारा काम में लिया जा रहा है, यह गारंटी है भ्रष्टाचार की, कांग्रेस का अकेला का घोटाला ही है लाखों करोड़ों का