जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मिले सीबीआई के नोटिस को लेकर डोटासरा ने दिया बयान, राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना, सत्यपाल मलिक के समर्थन में डोटासरा ने ट्वीट कर कहा- सेठों के सेल्समैन बनकर देश को लूटने और शहीदों की चिता पर वोट मांगने वाले निकृष्टों के पाप का पर्दाफाश करके आपने किया है हिम्मत का कार्य, पूरी किसान कौम है आपके साथ, सत्य की लड़ाई में ईंट से ईंट बजा देंगे, दरअसल सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहने के दौरान उन्हें दो फाइलों को पास करने के लिए 300 करोड़ की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी, अब इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए सत्यपाल मलिक को जारी किया है नोटिस