‘बीजेपी से मिलीभगत करके चुनाव आयोग…’ -गहलोत ने SIR प्रक्रिया को लेकर दिया बड़ा बयान

ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बयान, SIR प्रक्रिया को लेकर बोले अशोक गहलोत, पीसीसी दफ्तर में मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा- SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका पहले से ही है लंबित, इसके बावजूद, निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों में SIR की घोषणा कर दी, यह तमाम बातें इसलिए संदेह पैदा करती हैं, क्योंकि चुनाव आयोग का व्यवहार अच्छा नहीं है, उनका व्यवहार नहीं है निष्पक्ष, SIR को लेकर चुनाव आयोग गलती कर रहा है, आयोग सभी दलों को साथ लेकर आगे बढ़ता, बीजेपी से मिलीभगत करके चुनाव आयोग यह काम कर रहा, SIR को लेकर BLO डर के माहौल में काम कर रहे हैं, कई जगह BLO के सुसाइड करने की आ रही है खबरें, लोगों में वोटर लिस्ट में नाम कटने का भय पैदा हो गया

Google search engine