राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, एक बार फिर बाहर आया फ़ोन टैपिंग का जिन्न, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा से फोन टैपिंग केस में कल 25 सितंबर को दिल्ली क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ, इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मार्च 2021 में उनके खिलाफ दर्ज करवाई थी एफआईआर, वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को दिल्ली पुलिस की ओर से अधिवक्ता संजय जैन ने सुनवाई अक्टूबर में करने का किया था आग्रह, जिस पर न्यायाधीश विकास महाजन ने नियमित बैंच में मामला 27 सितंबर को सुनवाई के लिए लगाने का दिया आदे, इस दौरान लोकेश शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर जारी रहेगी रोक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 11 माह बाद एक बार फिर नोटिस देकर लोकेश शर्मा को कल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है, बता दें लोकेश शर्मा ने पिछले साल अक्टूबर में क्राइम ब्रांच की पूछताछ के बाद जयपुर में प्रेसवार्ता कर अशोक गहलोत पर फ़ोन टैपिंग के लगाए थे आरोप, अगर दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूछताछ में इन आरोपों को पूर्व ओएसडी फिर से दोहराएंगे तो राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आएंगे पूछताछ के दायरे में, वहीं लोकेश शर्मा अगर दिल्ली पुलिस को सारे सबूत देते हैं तो अशोक गहलोत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें