राजस्थान में भजनलाल सरकार ले रही है एक के बाद एक अहम फैसलें, बीते दिन राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को किया गया बंद, इन फैसलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि BJP सरकार बनने पर प्रदेश में कांग्रेस सरकार की किसी योजना को नहीं किया जाएगा बंद, लेकिन गत दिनों में राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से राज्य के सरकारी कर्मचारियों के मन में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर पैदा हो गई हैं आशंकाएं, केन्द्रीय कर्मचारियों के मन में भी NPS को लेकर हैं चिंताएं, प्रधानमंत्री एवं राज्य की BJP सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि OPS को लेकर उनकी क्या सोच है? केन्द्र सरकार एवं अन्य राज्यों की सरकारों को कर्मचारियों की भावना के अनुरूप करना चाहिए निर्णय