राजस्थान के करौली में एक दलित युवती का शव कुएं में मिलने के बाद गरमाई सियासत, युवती का शव नादौती थाना अंतर्गत भीलापाड़ा रोड पर बने कुएं में मिला, पुलिस ने शव को जब्त कर हिंडौन के जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया, वहीं अब इस मामले को लेकर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिया बयान, पायलट ने ट्वीट कर प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की, पायलट ने कहा- हिंडौन क्षेत्र में दलित छात्रा की हुई बर्बरतापूर्ण हत्या का मामला है हृदयविदारक, इस बेहद संवेदनशील मामले की गहराई से प्रशासन को जांच करनी चाहिए और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही कर न्याय दिलाना चाहिए