Breaking News: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बिहार की दो विधानसभा सीटों मोकामा और गोपालगंज पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी हुई तेज, इसी कड़ी में बीजेपी के समर्थन में लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के प्रचार करने से जुड़े सवाल पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिराग को बताया बच्चा, पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा- ‘चिराग पासवान है अभी बच्चा, कुछ न कुछ बोलते ही रहता है, उनके पिता रामविलास पासवान को न सिर्फ हमने सम्मान दिया बल्कि उनकी की थी बहुत मदद, वे अब नहीं रहे, यह है बहुत दुःखद, चिराग पहले से ही बीजेपी के साथ है, उसे लगता है कि वह सही कर रहा है, लेकिन बीजेपी के बारे में कही गई हमारी सभी बातें हुई सही साबित, हम लोगों के खिलाफ वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान जो उम्मीदवार खड़े किए गए थे, वह किसने किए थे, बिहार की दोनों सीटों पर 2 नवंबर को होने है विधानसभा चुनाव