अलगाववादी कश्मीरियों के बच्चों को पढ़ने नहीं देते, विदेशों में पढ़ते हैं इनके बच्चे

politalks. news

बार-बार कश्मीर घाटी में स्कूलों और कालेजों को बंद करने का आह्वान करने और युवाओं को पत्थरबाजी व आतंकवाद के लिए उकसाने वाले अलगाववादी नेताओं के बच्चे न सिर्फ विदेश में पढ़ रहे है, बल्कि वहीं नौकरी भी कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता लगातार युवाओं को भटकाते रहते हैं. अलगाववादी नेता ही सबसे बड़े कारण हैं जिनकी वजह से स्थानीय युवा विरोध करने के लिए सड़कों पर दिखते हैं और देशविरोधी नारेबाजी करते हैं. गृह मंत्रालय ने आज उन अलगाववादी नेताओं की लिस्ट जारी की है, जिनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं और वहीं नौकरी करते हैं.

1.असरफ सेहराईः (चेयरमैन, तहरीक-ए-हुर्रियत)- 2 पुत्र खालिद और आबिद साउदी अरब में काम कर रहे हैं.
2.जीएम. भट्ट (आमिर ए जमात) – बेटा सऊदी अरब में डॉक्टर है.
3.आसिया अंद्राबी (दुख्तरान-ए-मिल्लत) – दोनों बेटे विदेश में पढ़ रहे हैं. एक मलेशिया में और दूसरा बेटा ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहा है.
4. मोहम्मद शफी रेशी – शफी का बेटा अमेरिका में पीएचडी कर रहा है.
5. अशरफ लाया (तहरीक ए हुर्रियत) – बेटी पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है.
6. जहूर गिलानी (तहरीक ए हुर्रियत) – बेटा सऊदी अरब में एक एयरलाइंस कंपनी में काम करता है.
7. मीरवाइज उमर फारूक (हुर्रियत के चेयरमैन) – मीरवाइज की बहन अमेरिका में रहती है.
8. मोहम्मद युसूफ मीर (मुस्लिम लीग) – युसूफ मीर की बेटी पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है.
9. निसार हुसैन (वहीदत ए इस्लामी) – बेटा और बेटी ईरान में रह रहे हैं. बेटी ईरान में ही नौकरी करती है.
10. बिलाल लोन – लोन की छोटी बेटी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही है.

Google search engine