Breaking News: पिछले कुछ दिनों से शांत नजर आ रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खोल रखा है केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा, इसी कड़ी में मंगलवार को आदिवासी बहुल झाड़ग्राम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा- ‘केंद्र ने रोक रखा है मनरेगा का पैसा, ऐसे में क्या हमें अपना बकाया चुकाने के लिए केंद्र के सामने गिड़गिड़ाना पड़ेगा? केंद्र की बीजेपी सरकार जारी नहीं कर रही है मनरेगा फंड, अगर केंद्र सरकार हमारे बकाये का भुगतान नहीं करती है तो उसे सत्ता से हट जाना चाहिए,’ इससे पहले ममता ने राज्य के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की खातिर धनराशि रोक देने की केंद्र से अपील करने को लेकर बीजेपी नेताओं की उनकी बंगाल विरोधी हरकत को लेकर की थी आलोचना, ममता ने कहा था- ‘बंगाल में बैठकर कुछ लोग कर रहे हैं साजिश और दिल्ली से कह रहे हैं कि बंगाल को पैसा मत दो, हमें दिल्ली का पैसा नहीं चाहिए क्योंकि बंगाल अपने पैरों पर खड़ा होने में है सक्षम, हम उनसे छीन लेंगे अपना अधिकार, हमारा जो अधिकार बनता है, उसे वे हमसे नहीं ले सकते’