‘मंत्री केके विश्नोई और कई ब्यूरोक्रैट्स की है CD, इस कारण…’ -सांसद बेनीवाल का बड़ा दावा

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर भजनलाल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, SI भर्ती परीक्षा रद्द करने से जुड़े मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने साधा सरकार पर निशाना, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बोले बेनीवाल, कहा- मंत्री केके विश्नोई और कई ब्यूरोक्रैट्स की है सीडी, सीएमओ के अधिकारियों की भी है सीडी, सीडी के डर के चलते रद्द नहीं हो रही SI भर्ती, इनका करवाया जाना चाहिए नार्को टेस्ट, दिल्ली से भर्ती रद्द करने की नहीं आई है पर्ची, सांसद बेनीवाल ने कहा- भर्ती रद्द करवाने के लिए किया जाएगा बड़ा आंदोलन, सोशल मीडिया और सड़क पर कर रहे हैं आंदोलन

Google search engine