‘भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन…’- भजनलाल सरकार पर भड़के डोटासरा, कही ये बात

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कई मुद्दों को लेकर डोटासरा ने मीडिया में दिया बड़ा बयान, डोटासरा ने कहा- राजस्थान में भाजपा की होचपोच और असमंजस वाली #पर्ची_सरकार जो अंधेर नगरी चौपट राजा की मिसाल बन चुकी है। परिसीमन, पंचायत चुनाव, SIR प्रक्रिया, OBC सर्वे, हर प्रक्रिया को इस सरकार ने उलझाकर रख दिया है, पंचायत और निकायों में 1 साल से ज्यादा समय से प्रशासक बैठे हैं, हाईकोर्ट ने इन्हें 31 दिसंबर तक परिसीमन पूरा करने और अगले साल 15 अप्रैल तक चुनाव कराने का निर्देश दिया है, लेकिन जब 5 साल पूरे हो गए तो चुनाव समय पर क्यों नहीं कराए जा रहे? नई इकाइयों का गठन क्यों किया जा रहा है? सरकार को इतना समय क्यों दिया जा रहा है? डोटासरा ने आगे कहा- सरकार सिर्फ देरी, भ्रम और प्रशासनिक अव्यवस्था पैदा कर रही है। हमारी स्पष्ट मांग है कि पंचायत और निकाय चुनाव तुरंत कराए जाएं, इसी दिशा में हम हाईकोर्ट के निर्णय संशोधन पर कानूनी राय लेकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं, ताकि जनता का लोकतांत्रिक अधिकार बहाल हो, SIR प्रक्रिया को लेकर भी डोटासरा ने सरकार पर बोला हमला, कहा- SIR प्रक्रिया में मनमानी की शर्मनाक हालत का सबसे बड़ा सबूत है ये कि सिर्फ 1 हफ्ते में 3 कर्मचारियों की जान चली गई। यह सिर्फ दु:खद नहीं, बल्कि सरकार की नीयत और व्यवस्था पर सीधा सवाल है, लगातार मौतें बता रही हैं कि SIR के नाम पर कर्मचारियों को दबाव में धकेला जा रहा है। ये सिर्फ काम का दबाव है, या फिर वोटों की जोड़-तोड़ का? क्या भाजपा सरकार कर्मचारियों पर दबाव डालकर चुनावी धांधली को वैध करने का षड्यंत्र कर रही है? ज्यादातर शहरों में सुनियोजित तरीके से वोट चोरी का खेल खेलने की कोशिश हो रही है, सूचना यह भी मिल रही है कि कई BLO का लॉगिन कहीं और से Access हो रहा है, यह सिर्फ अनियमितता नहीं, यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है, हमारे BLA पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं, लेकिन कई जगह शिकायतें मिल रही है कि SDM सूचना नहीं दे रहे, BLO संपर्क नहीं कर रहे, और जिनसे संपर्क हो रहा है, वो तवज्जो तक नहीं दे रहे, कई BLO तो गलत फॉर्म भरकर लाते हैं, और BLA पर दबाव डालते हैं कि ‘बस हस्ताक्षर कर दो’, भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन जायज वोट कटने नहीं देंगे

 

Google search engine