राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ERCP योजना को लेकर कहा- कोटा से धौलपुर तक चंबल का पानी बेकार ही बहकर चला जाता है समुद्र में, यह होता आ रहा था वर्षों से, यह पानी पूर्वी राजस्थान के जिलों में आए, इसके लिए मैं 1989 से लड़ रहा हूं लड़ाई, कर रहा हूं संघर्ष, पिछली वसुंधरा सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना भेजी थी केंद्र सरकार को, जो गहलोत सरकार में नहीं बढ़ सकी आगे, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर दिया, जिसके कारण राज्य सरकार को योजना की कुल 10 प्रतिशत राशि देनी पड़ेगी, वहीं 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार करेगी वहन, इससे पूर्वी राजस्थान के किसानों का खुलेगा भाग्य, बांधों को भी जोड़ा जा रहा है, इस योजना से किसानों, इंडस्ट्री और पीने के लिए मिलेगा पानी, मैं लंबे अरसे से जो लड़ाई लड़ रहा था, आज मेरा वह सपना हो गया है पूरा, मेरा सपना पूरा करने का काम किया है प्रधानमंत्री मोदी ने, ERCP 13 जिलों की बन गई है लाइफलाइन, मुझे इसकी है प्रसन्नता