भाजपा के घोषणापत्र पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस वार्ता, कहा- देश मे 19 अप्रैल को प्रथम चरण का होगा मतदान, प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र किया जारी, भाजपा का संकल्प पत्र जनता की करोड़ों आकांक्षाओ को पूरा करने वाला संकल्प पत्र है, यह देश की जनता का संकल्प पत्र, भाजपा का संकल्प पत्र संकल्प पूरा होने की है गारंटी, यह चुनाव प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का चुनाव है, यह संकल्प पत्र गारंटी और पूरा होने की है गारंटी, विपक्षी घमंडिया गठबंधन के पास ना नीति, न नियत और ना ही है नेता, प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की है गारंटी, प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक किए गए सभी वादे किए हैं पूरे, राजस्थान में हमने पपरलीक पर जो कार्रवाई की है वो युवाओं को प्रदान करती है सुकून, कांग्रेस का घोषणापत्र है जबकि भाजपा का है संकल्पपत्र, भाजपा का घोषणापत्र विजन युक्त है कांग्रेस का घोषणापत्र है विजन लेस, कांग्रेस सरकार बनने के बाद घोषणापत्र खोलती भी नहीं, हमने राजस्थान में संकल्पपत्र के 40-45 फीसदी वादे कर लिए हैं पूरे, जहां समस्या है हम उसका करते हैं समाधान, यह संकल्पपत्र है प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी