राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, जयपुर के हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर साधा निशाना, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने कहा- देश को किसी और से नहीं बल्कि राहुल गांधी से ही है खतरा, मम्मी, बेटा, जीजी, जीजाजी – ये चार लोग ऐसे हैं जो रोम और इटली के के इशारे पर चलने वाले, शत्रु देशों के मित्र हैं, वे रहते और खाते तो देश में हैं, मगर वह बात भूल जाते हैं, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा- यह सबको पता है कि वे लोग संविधान का कितना सम्मान करते हैं, वे संविधान को हाथों में तो ले लेते हैं, मगर उन्होंने इसे पढ़ा नहीं कभी, इसलिए इस देश को खतरा राहुल गांधी से है, राहुल गांधी जिस प्रकार की हरकतें करते आ रहे हैं और देश की बुराई पूरी दुनिया में जाकर कर रहे हैं, असल में वही देश के लिए हैं खतरा