दिल्ली शराब नीति मामले में आया तेलंगाना के सीएम की बेटी का नाम, 100 करोड़ रुपये रिश्वत का है आरोप

img 20221201 180902
img 20221201 180902

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर शराब नीति को लेकर लगे गंभीर आरोपों के बीच अब मामले में आया एक नया मोड़, मामले में अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और विधायक के. कविता का नाम आया सामने, प्रवर्तन निदेशालय ने जांच को लेकर कुछ दस्तावेज बुधवार को अदालत में किए हैं पेश, जिनमें के. कविता का नाम भी है शामिल, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को किया था गिरफ्तार अरोड़ा के बयानों का हवाला देते हुए केंद्रीय एजेंसी ने दावा किया कि केसीआर की बेटी के. कविता साउथ भी थी इस ग्रुप की एक प्रमुख सदस्य, ईडी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि के. कविता ने एक अन्य गिरफ्तार बिजनेसमैन विजय नायर के जरिए से दिल्ली की सत्तारूढ़ आप पार्टी के नेताओं को कम से कम 100 करोड़ रुपये का किया है पेमेंट, वहीं के. कविता ने इन आरोपों को नकारते हुए इसे बताया भाजपा द्वारा सुनियोजित हमला, हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए कविता ने कहा कि चुनावी राज्य में मोदी से पहले ईडी का आना हो गई है अब बहुत आम बात, लेकिन आपकी ईडी सीबीआई रणनीति यहां तेलंगाना में नहीं करेगी काम, चाहे तो मुझे जेल में डाल दें, हम डरने वाले नहीं हैं, हम इस ही तरह करते रहेंगे भाजपा को बेनकाब

Google search engine