politalks news

चुनावी रंग देश की सियासत को हर रोज नए रंग में रंगता जा रहा है. हाल ही की चुनावी रैलियों में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को “सारे मोदी चोर है ” बयान पर घेरा जा रहा है और राहुल द्वारा खुद सहित पूरे पिछड़े समाज को गाली देने की बात कही जा रही है. इसी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है. यादव ने ट्वीट कर पीएम पर तंज कसा है कि पिछले 55 साल तक अगड़ी जाति में रहने वाले मोदी जी एक दिन अचानक पिछड़े बन गए. जिसके बाद देश की सियासत में नया उबाल लाजमी है.

एक ट्वीट के जरिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछड़े समुदाय को लेकर दिए एक बयान पर तंज कसा है. ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि, ‘नरेंद्र मोदी जी नकली पिछड़े हैं. जन्म से लेकर 55 वर्ष तक वे अगड़े थे फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए. सच्चा, अच्छा और असली जन्मजात पिछड़ा कभी भी झूठा, बनावटी, मिलावटी, सजावटी और दिखावटी नहीं होता.’ वहीं तेजस्वी ने ट्वीट में देशज बोली में सवाल करते हुए ये भी लिख डाला कि, ‘पिछड़ों को बेवकूफ समझे हैं का गुजराती महोदय. क्या किए हैं पिछड़ों के लिए अगड़े महोदय.’

राजद नेता तेजस्वी यादव यहीं नहीं रूके और उन्होंने आगे बढ़ते हुए एक अन्य ट्वीट के जरिए फिर पीएम मोदी को निशाना बनाया. तेजस्वी ने तंज कसा कि, ‘पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) में एक भी अधिकारी ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) नहीं है. देश में कोई वाइस चांसलर, प्रोफेसर ओबीसी नहीं है. किसी संवैधानिक संस्था का निदेशक ओबीसी नहीं है.’ इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी से यह भी पूछा है ‘जातीय अनुपात में ओबीसी का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाया.’

बता दें कि, बीते बुधवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को आड़े हाथों लेते हुए उन पर निशाना साधा था और कहा था कि कांग्रेस और उसके साथी दलों ने उन्हें कई बार गालियां दी हैं. क्योंकि वे पिछड़े वर्ग से आते हैं. प्रधानमंत्री का यह भी कहना था, ‘इस बार उन्होंने (कांग्रेस व उसके सहयोगी) मुझे गाली देते-देते पूरे पिछड़े समुदाय को चोर बता दिया है.’ जिसके बाद तेजस्वी ने ये ट्वीट कर मोदी पर अगड़े-पिछड़े समुदाय के नाम राजनीति करने के संबध में तंज कसा है.

Leave a Reply