बिहार की जनता के लिए तेजस्वी यादव ने फिर किए ये बड़े एलान, गठबंधन विवाद पर दिया बड़ा बयान

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

बिहार की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का जनता से वादे करने का सिलसिला लगातार जारी, पटना में प्रेस वार्ता कर आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किए कई बड़े चुनावी ऐलान, तेजस्वी यादव ने कहा- जीविका दीदियों को हम लोग 30 हजार वेतन और सरकारी कर्मचारी दर्जा देंगे, इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि हमारी सरकार बनने के बाद सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा, वही इस पहले तेजस्वी ने पहला चुनावी वादा करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद 20 महीने के अंदर हर परिवार में सरकारी नौकरी होगी, प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने कहा- महिलाओं को 10 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर देने का काम किया गया, जिसे यह सरकार वापस कराएगी, उन्होंने हर घर नौकरी का ऐलान किया था और आज इसके बारे में एक ऐतिहासिक घोषणा करने जा रहे हैं, तेजस्वी ने आगे कहा- मौजूदा सरकार से पूरा बिहार गुस्से में है, डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध है, इस सरकार ने हमारी योजनाओं की नकल की, वही इस दौरान मीडियाकर्मियों ने महागठबंधन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कल बात करेंगे

Google search engine