पॉलिटॉक्स ब्यूरो. झारखंड विधानसभा चुनाव में एक सीट जीतने वाली राष्ट्रीय जनता दल अब दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी ताल ठोकने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि बुराड़ी और पूर्वी दिल्ली सहित पांच से छह सीटों पर राजद अपने प्रत्याशी खड़े कर सकती है. राजद के सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. यहां राजद का निशाना पूर्वांचली वोट बैंक में सेंध लगाना है. यहां बिहारी बैल्ट की मौजूदगी अधिक है. राजद ने इन इलाकों में प्रचार करना भी शुरु कर दिया है. हालांकि उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है.
उधर उत्तर भारतीय इलाके में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और रामविलास पासवान की लोकजन शक्ति पार्टी भी चुनाव प्रचार में जुट गई है. इस बार दोनों ही पार्टियां एनडीए में शामिल न होकर स्वतंत्र रूप से दिल्ली के जंगी मैदान में उतरी हुई हैं. हाल में नीतीश कुमार ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने की बात कही थी. वहीं लोजपा करीब 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस राजद के लिए कुछ सीटें छोड़कर सभी सीटों पर भाग्य आजमाएगी. वैसे तो दिल्ली का मुख्य मुकाबला बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच होना है लेकिन क्षेत्रीय दल जीत-हार का समीकरण बिगाड़ सकते हैं. राजद, जदयू और लोजपा से तीनों ही मुख्य पार्टियों के वोट बैंक पर असर पड़ना लाजमी है.
बात करें राजद की तो बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के जरिये राजद नीतीश कुमार की जदयू से दो-दो हाथ करना चाह रही है. यह केवल एक शक्तिप्रदर्शन जैसा होगा जिसमें जो जीतेगा उसका बिहार चुनाव में आत्मविश्वास ज्यादा रहेगा. पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली में राजद 5 से 6 सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में सोच रही है. बुराड़ी और पूर्वी दिल्ली में बिहारी बेल्ट की भारी तादात होने के चलते यहां राजद उम्मीदवार का चुनाव लड़ना पक्का माना जा रहा है. जदयू और लोजपा के उम्मीदवार भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
Delhi Assembly poll: RJD planning to contest on five to six seats https://t.co/czuS3WR7K7 via @NewIndianXpress
— Manoj K Jha (@manojkjhadu) January 11, 2020