तारकिशोर प्रसाद की जीवनी | Tarkishore Prasad Biography in Hindi

tarkishore prasad biography in hindi
tarkishore prasad biography in hindi

Tarkishore Prasad Latest News –  तारकिशोर प्रसाद बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता है. वे बिहार के 5वें उपमुख्यमंत्री भी रह चुके है. उपमुख्यमंत्री रहते प्रसाद ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार में ‘शहरी विकास और आवास के साथ-साथ वित्त और वाणिज्यिक कर’ के विभागों को भी संभाला. वे कटिहार विधानसभा सीट से चार बार के विधायक है और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी वे इसी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार है. इस लेख में हम आपको बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद की जीवनी (Tarkishore Prasad Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

तारकिशोर प्रसाद की जीवनी (Tarkishore Prasad Biography in Hindi)

पूरा नाम तारकिशोर प्रसाद
उम्र 69 साल
जन्म तारीख 05 फरवरी 1956
जन्म स्थान सहरसा, बिहार
शिक्षा इंटरमीडिएट
कॉलेज दर्शन साह कॉलेज, कटिहार
वर्तमान पद कटिहार (बिहार) विधायक
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम गंगा प्रसाद भगत
माता का नाम
पत्नी का नाम श्रीमती रेनू प्रसाद
बेटें का नाम 1 बेटा
बेटी का नाम
स्थाई पता
वर्तमान पता
फोन नंबर
ईमेल

तारकिशोर प्रसाद का जन्म और परिवार (Tarkishore Prasad Birth & Family)

तारकिशोर प्रसाद भगत का जन्म 5 फरवरी 1956 को बिहार के सहरसा ज़िले में हुआ था. उनके पिता का नाम गंगा प्रसाद भगत है. तारकिशोर प्रसाद का विवाह श्रीमती रेनू प्रसाद से हुआ था. उनके एक बच्चे है. उनकी पत्नी गृहणी है. तारकिशोर प्रसाद हिन्दू है और वे जाति से कलवार है.  तारकिशोर प्रसाद पर 0 आपराधिक मामला है.

तारकिशोर प्रसाद की शिक्षा (Tarkishore Prasad Education)

तारकिशोर प्रसाद ने वर्ष 1974 में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के अंतर्गत आने वाले दर्शन साह कॉलेज, कटिहार से कला में 12वीं (इंटरमीडिएट) पास किया.

तारकिशोर प्रसाद का राजनीतिक करियर (Tarkishore Prasad Political Career)

बिहार के वरिष्ठ नेता की श्रेणी में आने वाले तारकिशोर प्रसाद की राजनैतिक पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी हुई है. बाद में, वे संघ की विद्यार्थी इकाई ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से भी जुड़ गए और छात्र राजनीति में सक्रिय रहे.

सक्रिय राजनीति में उन्होंने तीन दशक पहले कदम रखा. अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जुड़कर की. पहली बार उन्होंने 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में कटिहार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता. उन्होंने राम प्रकाश महतो को केवल 165 मतों से हराया.

बिहार की यह विधानसभा सीट राज्य के कटिहार जिले में पड़ती है. राज्य की इस विधानसभा सीट में कटिहार नगर निगम सहित कटिहार सामुदायिक विकास और हसनगंज सीडी ब्लॉक शामिल हैं.

बाद में, तारकिशोर प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2010, 2015 और 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में भी कटिहार से लगातार जीत दर्ज की. वर्तमान में भी वे यही से विधायक है.

अपने विगत चुनाव यानि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तारकिशोर प्रसाद ने राजद के उम्मीदवार डॉ. राम प्रकाश महतो को 10,519 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. इस जीत के साथ ही वे भाजपा के यहां से लगातार चार बार जीतने वाले विधायक बन गए. अब पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से यहां से उन्हें टिकट दिया है और वर्तमान में, तारकिशोर प्रसाद बिहार के कटिहार विधानसभा सीट से उम्मीदवार भाजपा के दमदार उम्मीदवार है.

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद जब राज्य में नीतीश कुमार की सरकार बनी तो फिर भारतीय जनता पार्टी के कोटे से तारकिशोर प्रसाद को भी नीतीश कुमार मंत्रालय में जगह मिली. उन्हें बिहार का उपमुख्यंत्री बनाया गया. उन्होंने 16 नवंबर 2020 को बिहार के 5वें उपमुख्यमंत्री के शपथ ली. इस पद पर वे 9 अगस्त 2022 तक आसीन रहे.

मुख्यमंत्री रहते उनके पास बिहार सरकार के ‘आपदा प्रबंधन, पर्यावरण एवं वन, सूचना प्रौद्योगिकी, शहरी विकास एवं आवास और वित्त’ के विभाग थे.

तारकिशोर प्रसाद की संपत्ति (Tarkishore Prasad Property)

2020 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार तारकिशोर प्रसाद की कुल संपत्ति 2 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 1.87 लाख रूपये का कर्ज भी है.

ऊपर दिए गए आकड़े पुराने है, बिहार विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए उनके हलफनामें के अनुसार उनकी चल सम्पत्ति में तीन गुनी तो वही उनकी अचल संपत्ति में भी वृद्धि हुई है. कुल मिलाकर उनकी कुल सम्पत्ति में एक करोड़ से अधिक की वृद्धि हुई है.

इस लेख में हमने आपको तारकिशोर प्रसाद की जीवनी (Tarkishore Prasad Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine