Politalks.News/Punjab Election. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से नाता तोड़ चुके पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से उनके अगले कदम को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि कैप्टन ने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का उद्धघोष कर दिया है लेकिन राजनीतिक जानकारों की मानें तो अब अमरिंदर ज्यादा कुछ पंजाब में कर नहीं पाएंगे. वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ कैप्टन की पार्टी के गठबंधन को लेकर भी कयास तेज हो चले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैप्टन ने कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन के लिए मेरी एकमात्र शर्त किसान आंदोलन का संकल्प था और अब केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है, ऐसे में अब जल्द ही हमारा बीजेपी से गठबंधन की घोषणा हो सकती है.
आपको बता दें, हाल ही में कांग्रेस ने कहा था कि अमरिंदर सिंह का समर्थन करने वाला कोई विधायक नहीं है. अब कैप्टन ने इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस के कई विधायक उनसे जुड़ने के लिए उत्सुक हैं. बस आदर्श आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं एक नेशनल चैनल को साक्षात्कार के दौरान अमरिंदर ने कहा कि, ‘मैं पहले ही प्रधानमंत्री से बात कर चुका हूं, गृह मंत्री से मिल चुका हूं और उनसे गठबंधन के बारे में बात कर चुका हूं. शनिवार को, मैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने की उम्मीद करता हूं.’ इस तरह कैप्टन ने जल्द ही इसकी औपचारिक घोषण होने के संकेत भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें- विधानसभा में शराब की बोतलें मिलने पर भड़के तेजस्वी ने कहा- अद्भुत! तो नीतीश बोले- बख्शेंगे नहीं
वहीं इससे पहले सोमवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि मनोहर लाल के साथ यह एक शिष्टाचार मुलाकात कोई नया राजनीतिक घटनाक्रम नहीं हुआ है, बस मुख्यमंत्री खट्टर के साथ एक बढ़िया कॉफी पी.’ अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अकाली दल से अलग हुए गुट और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर राज्य में अगली सरकार बनाएगी. ‘
वहीं पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि विधानसभा चुनाव से पहले क्या उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस में बड़े चेहरे शामिल होंगे, इस पर कैप्टन ने कहा कि, ‘उसके लिए इंतजार कीजिये. सब कुछ ठीक चल रहा है. लोग बेहद उत्साहित हैं और हमारी सदस्यता अच्छी चल रही है. भगवान ने चाहा तो भारतीय जनता पार्टी और (सुखदेव सिंह) ढींढसा की पार्टी (शिअद संयुक्त) के साथ सीटों का बंटवारा कर हम सरकार बनाएंगे.’
यह भी पढ़ें- आलाकमान ने अटकाई सिद्धू के ‘सिपहसालारों’ की टीम तो जाखड़ ने ली चुटकी ‘आपके बंदर, आपकी सर्कस’
गौरतलब है कि, कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई में आई सियासी कलह के बाद अपने विधायकों के विद्रोह के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पिछले महीने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद कैप्टन ने पंजाब लोक कांग्रेस नामक अपनी पार्टी की घोषणा की और कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.