Breaking News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश में अब कुछ ही दिन बचे हैं शेष, 3 से 7 दिसंबर के बीच भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में करेगी प्रवेश, गुर्जर समाज पहले ही अपनी मांगों को मनवाने के लिए कर चूका है इस यात्रा के विरोध का एलान, इसी बीच सरकार अब जुट गई है गुर्जर समाज को मनाने में, सोमवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर नेताओं ने सरकार के बुलावे पर सचिवालय में की मुलाकात, सरकार और गुर्जरों के बीच पहले दौर की वार्ता में नहीं निकला कोई निष्कर्ष, करीब 2.30 घंटे तक चली बैठक के बाद विजय बैंसला भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हैं अपने स्टैंड पर कायम, बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बोले विजय बैंसला- ‘सरकार के साथ आज की वार्ता हो चुकी है पूरी, अगर हमारी मांगें मान ली जाती हैं तो फिर हम यात्रा का नहीं करेंगे विरोध, बल्कि यात्रा का सम्मानजनक स्वागत करेंगे और मांगे नहीं मानी जाती है तो पुराना स्टैंड रहेगा बरकरार,’ वहीं बैठक में मौजूद गुर्जर नेता एवं खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा- ‘गुर्जर नेताओं के साथ अच्छी वार्ता हुई है, सरकार वाजिब मांगों को करेगी बिल्कुल पूरा’, गुर्जर नेताओं एवं सरकार के बीच अब कल होगी दूसरे दौर की वार्ता