Breaking News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर दिए गए बयान पर सियासी गहमागहमी जारी, लेकिन इस सियासी गहमागहमी के बीच सावरकर को लेकर अलग अलग राय रखने के बावजूद शिवसेना नेता संजय राउत ने की राहुल गांधी की तारीफ़, राउत ने ट्वीट कर लिखा- ‘राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त होने के बावजूद मुझे किया रात में फोन, साथ ही मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा, और कहा ‘हमें आपकी चिंता थी’…’, इस ट्वीट के बाद संजय राउत ने अंग्रेजी में एक लंबा पोस्ट लिख और विस्तार से अपनी बात को किया साझा, लिखा- ‘कुछ मुद्दों पर मजबूत मतभेद के बावजूद अपने राजनीतिक सहयोगी से बात करना मानवता की निशानी, राजनीतिक कटुता के दौर में ऐसे इशारे होते जा रहे हैं दुर्लभ…राहुल जी अपनी यात्रा में प्रेम और करुणा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने बड़े पैमाने पर मिल रही है प्रतिक्रिया’, राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते अंग्रेजों से “माफी” मांगने के लिए सावरकर की की थी आलोचना, राहुल ने सावरकर पर अंग्रेजों से अपील करके महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा देने का भी लगाया था आरोप, इसके बाद शिवसेना ने महाराष्ट्र में कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के दिए थे संकेत