‘नकारा-निकम्मा-नालायक-ग़द्दार के बाद कांग्रेस की नई फ़िल्म ‘फूल और काँटे’ लेकिन जनता नहीं बनेगी ‘फूल”

img 20230222 wa0238
img 20230222 wa0238

कांग्रेस की राजनीति में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का खुलकर समर्थन करने वाले वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर बोला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला, अपने जोधपुर दौरे के दौरान बीती 19 फरवरी को सीएम गहलोत ने राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय फेज के काम का किया था शिलान्यास, इस स्टेडियम के जिस गेट से गहलोत के काफिले ने किया था प्रवेश, उस गेट पर गुलाब के फूलों का बनाया गया था कारपेट, इस वीडियो को सोशल मडिया पर किया गया था शेयर, सरकारी धन का दुरुपयोग बताते हुए और भी कई लोगों ने राज्य सरकार को किया था काफी ट्रोल, वहीं अब अपने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम पायलट का पक्ष लेते हुए सीएम गहलोत पर साधा निशाना, आचार्य ने लिखा- ‘खुद के लिए फूल और पायलट के लिए कांटे’, बात यहीं तक थी तब भी ठीक थी, लेकिन अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने पूरे घटनाक्रम पर जबरदस्त तंज कसते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना, पूनियां ने आचार्य के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- ‘नकारा, निकम्मा, नालायक, ग़द्दार के बाद कांग्रेस की नयी फ़िल्म ‘फूल और काँटे’ है, लेकिन आचार्य जी राजस्थान की जनता अब “अंग्रेज़ी” में कभी नहीं बनेगी “फूल”, हालांकि पूनियां के बयान पर फिलहाल किसी कांग्रेस नेता ने नहीं किया है पलटवार, लेकिन आचार्य प्रमोद के ट्वीट ने हल्की हल्की सुलग रही सियासी आंच को हवा देने का किया है काम

Google search engine