पॉलिटॉक्स ब्यूरो. दिल्ली चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का दावा इस बार कांग्रेस और बीजेपी के मुकाबले काफी भारी माना जा रहा है. लेकिन इन चुनावों में एक व्यक्ति ऐसा भी है जो केजरीवाल से भी ज्यादा पॉपुलर है. नहीं नहीं, हम मनोज तिवारी की बात नहीं कर रहे और न ही गौतम गंभीर की. ये महाशय हैं तजिंदर पाल सिंह बग्गा जो दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हैं और हरिनगर सीट से चुनावी मैदान में हैं.
बड़ी खबर: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को याद आए सिद्धू, गहलोत-पायलट-सिंधिया को भी मिली स्टार प्रचारकों में जगह
ये वही बग्गा हैं जिन्होंने बॉलीवुड की छपाक गर्ल दीपिका पादुकोण के जेएनयू में प्रोटेस्ट करने को लेकर खासा बवाल मचाया था और उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक तक बता दिया था. इतना ही नहीं, ये वहीं बग्गा हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर छपाक_बायकॉट कैंपेन भी चलाया.
आज हरि नगर विधानसभा के लिए नामांकन भरा pic.twitter.com/VEEPooJGCj
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 21, 2020
उसके बाद तजिंदर बग्गा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वे स्थानीय लोगों में इतने पॉपुलर हुए कि उन्हें बीजेपी ने टिकट तक दे दिया. अब वे हरिनगर से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. सोशल मीडिया पर बग्गा खासे एक्टिव हैं और हाल में उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ एक रैप सॉन्ग ‘बग्गा बग्गा हर जगहा’ नाम से ट्वीटर पर अपलोड किया. जिसमें केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा गया है. उधर, बग्गा ने बीजेपी के 50 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.
How’s the Josh #Bagga4HariNagar pic.twitter.com/rEunmvNF2E
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 21, 2020
अब भी बग्गा सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग में हैं जिसमें एक यूजर ने तजिंदर बग्गा के लिए लिखा, ‘बग्गा ने ठाना है केजरीवाल को दिल्ली से भगाना है’.
My favourite Bagga Ji got ticket🤘 #Bagga4HariNagar pic.twitter.com/bNtz4Or0A9
— Pradeep jangir🇮🇳 (@Pradeepnagwa) January 21, 2020
वहीं एक यूजर ने उनका चुनावी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘बग्गा अपना भाई है, मोदी की परछाई है’.
#Bagga4HariNagar pic.twitter.com/vJ4dG5NFfS
— BJP HARI NAGAR VIDHANSABHA (@bjp4harinagarVS) January 22, 2020
वहीं एक यूजर ने केबीसी स्टाइल में लिखा, ‘आप चाहे तो क्विट भी कर सकते हैं’.
After #Bagga4HariNagar Public advice to aap n congress candidate pic.twitter.com/RHCf3bAgHO
— Neha (@beinghu95239118) January 22, 2020
एक यूजर ने बग्गा की हंसी उड़ाते हुए पोस्ट किया है कि अब घोड़ों की रेस में गधे भी दौड़ेंगे.
Reaction ofHarinagar residents after BJP declared hagga ji as it’s candidate.#Bagga4HariNagar pic.twitter.com/mvIbI6iFeA
— vAKeeL Prem khopda (@roflchopra) January 21, 2020
वहीं एक यूजर ने बग्गा के जरिए कांग्रेस, आप और बीजेपी में फर्क दिखाने की कोशिश की. यूजर ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी (पूर्व) ने जमकर मेहनत की लेकिन पार्टी ने उर्मिला मातोड़कर को बुलाकर टिकट दे दिया. आप के लिए अंकित लाल ने मेहनत की लेकिन टिकट मिला किसी और को जबकि बीजेपी ने मेहनत करने का इनाम देते हुए बग्गा को चुनावी उम्मीदवार बनाया.
Priyanka Chaturvedi worked hard for Congress, Congress gave ticket to outsider Urmila.
Ankit Lal worked hard for AAP, AAP sold MLA ticket@TajinderBagga worked hard for BJP, party rewarded him with ticket.
Party With A Difference. #Bagga4HariNagar
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 21, 2020