कितनी बार एक ही स्टेटमेंट का फैक्ट चेक करें यार! पढ़ लिख लो संघियों

PoliTalks news

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए पहचानी जाती हैं. यहीं नहीं स्वारा ट्रोलर्स को भी करारे जवाब देती हैं. आज भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया जिससे वह सोशल मीडिया पर छायी रहीं. असल में उन्होंने बीजेपी के युवा नेता तेजस्वी सूर्या के 6 साल पुराने ट्विट का जवाब दिया है. इतना ही नहीं, संघ से जुड़े लोगों को पढ़ने-लिखने की सलाह भी दे डाली. इसके बाद तो कमेंट और रिट्विट की बाढ़ सी आ गई. हर कोई अपनी विचारधारा के मुताबिक ट्वीट कर रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने तो स्वरा को राहुल गांधी के बयान देखने तक की सलाह दे डाली. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर आज की हलचलों के बारे में.

@ReallySwara

@AtmomicReform

@viveksingh2503

@NDamdma

@Mustaquimm

Google search engine

Leave a Reply