बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपनी बेबाकी व स्पष्टवादिता के लिए सोशल मीडिया पर खासी मशहूर हैं. ये दोनों राजनीति हो या बॉलीवुड का कोई इवेंट सभी पर करारा जवाब देती हैं. हाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद (Chinmayanand) पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस मुद्दे पर दोनों अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए यूपी पुलिस के इस कदम को अमानवीय बताया. इसके बाद यूजर्स ने न केवल इन दोनों की तारीफ की बल्कि अपने कमेंट भी किए.
स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘क्या हो क्या रहा है?’
Beti inhi sey bachao!!!! SHAME!!!! #Chinmayanand https://t.co/sYywX3p199
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 25, 2019
इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ‘सुबह 6 बजे मसाज, दोपहर 2.30 बजे सेक्स. लॉ स्टूडेंट के साथ चिन्मयानंद हर रोज ये ‘हॉरर सेशन’ दोहराता है. कमाल है फिर भी इस आदमी पर अभी तक बलात्कार का आरोप नहीं लगाया गया है.’
“6 am massages, 2.30 pm ‘sex’ — law student recalls ‘horror sessions’ with Chinmayanand” HORRIFYING! And let’s repeat this man has NOT been charged with rape yet! #Chinmayanand https://t.co/qJwwIXImUI
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 26, 2019
इसके तुरंत बाद ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, ‘बेटी इन्हीं से बचाओ!! शर्मनाक!!’
What the what is even happening https://t.co/3lTTBpe6SH
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 25, 2019
एक यूजर ने निशानों में समझाया है कि यूपी में बीजेपी का बेटी बचाओ का नारा महज एक नारा है बल्कि एक धमकी है.
बेटी बचाओ नारा, नहीं एक धमकी थी। pic.twitter.com/s1hJ2MyBKE
— Bunty Tripathi (@buntytrip) September 25, 2019
वैसे सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले में पीड़ित युवती को भी आड़े हाथ लिया है. इसमें चिन्मयानंद के साथ पीड़ित युवती को भी आरोपी बनाया है. साथ ही चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी ने छात्रा की भूमिका प्रमुख बताई है. बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में एसआईटी में शामिल एसपी भारती सिंह ने बताया कि एसआईटी ने जो जांच की उसमें संजय सिंह, विक्रम सिंह और सचिन सेंगर केवल मोहरे थे. इन तीनों युवकों ने एसआईटी को बयान दिए हैं. उसके आधार पर रंगदारी मांगने की पूरी योजना में छात्रा की भूमिका ही सबसे महत्वपूर्ण थी.