swami prasad on yogi
swami prasad on yogi

ज्ञानवापी को लेकर CM योगी के बयान पर अब बयानबाजी हुई तेज, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया, मौर्य ने कहा- ज्ञानवापी मस्जिद है अगर ये मस्जिद नहीं होता तो ये मामला जाता ही नहीं कोर्ट में, ये मामला अभी है विचाराधीन, ऐसे में किसी भी जिम्मेदार नेता या मुख्यमंत्री को नहीं रखनी चाहिए ये बात, सीएम योगी नहीं है देश के न्यायालय से बड़े, उन्हें करना चाहिए था थोड़ा इंतजार, जब तक मामला लंबित है, सब कुछ उच्च न्यायालय के निर्णय पर छोड़ देना चाहिए, दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ANI न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में किया था ज्ञानवापी का ज़िक्र, CM योगी ने कहा था कि अगर ज्ञानवापी का मस्जिद कहा जाएगा तो इस पर होगा विवाद, भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो देखे, त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है, ये हमने तो वहां नहीं रखा, यहां पर ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं हैं पूरी दीवार चिल्ला चिल्ला कर क्या कह कह रही हैं? सीएम योगी ने आगे कहा था कि ये प्रस्ताव तो मुस्लिम समाज के तरफ से आना चाहिए कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम समाधान चाहते हैं

Leave a Reply