लोकसभा और राज्यसभा में हुए सांसदों के निलंबन को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, कहा- इस प्रकार से सांसदों को सस्पेंड किया जाना दिखाता है केंद्र सरकार की हठधर्मिता, इस तरह के निर्णय परिणाम है केंद्र सरकार की हठधर्मिता का, संसद की सुरक्षा में चूक को स्वीकार करने के स्थान पर सरकार द्वारा इस तरह के निर्णय लेना है निंदनीय, संसद की सुरक्षा में हुई भारी चूक के बाद गृह मंत्रालय के नेतृत्व में इस मामले की जांच की कही गई थी बात, ऐसे में विपक्ष द्वारा गृहमंत्री से सदन में वक्तव्य देने की मांग की जाना है जायज, लेकिन सांसदों का निलंबन करके इस तरह विपक्ष की आवाज को दबाना पूर्ण रूप से है अनुचित, सदन में लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा में सभापति से निष्पक्षता की उम्मीद करता है पूरा सदन, ऐसे में यदि आसन इस प्रकार के निर्णय लेकर सांसदों का करता है निलंबन, तो उससे यह जाहिर होता है कि आसन था सत्ता के दबाव में