बिहार में इन दिनों भयंकर बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है. इसमें अब तक 83 से ज्यादा लोग काल के ग्रास को प्राप्त हो चुके हैं और 47 लाख से अधिक को अपने घर खो बैठे हैं. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पटना के एक सिनेमाहॉल में ऋतिक रोशन स्टारर बिहार के मैथमैटिशियन आनंद कुमार की लाइफ पर बनी फिल्म ‘सुपर-30’ देखने पहुंच गए. उनके साथ कुछ विधायक और मंत्री भी फिल्म का लुफ्त उठाने वहां उपस्थित थे.
बाढ़ की पीढ़ा भोग रहे बिहार में मंत्रियों का इस तरह मौज मस्ती करना अब उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है. जैसे ही सुशील मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ऋतिक रोशन से मुलाकात की कुछ तस्वीरों को वायरल किया, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से निशाना साधा गया है. यहां से ट्वीट किया है ‘बेशर्म उपमुख्यमंत्रीजी विधायकों व मंत्रियों के साथ फिल्म देख रहे हैं. जनता मरे तो मरे.’
बिहार में भयावह बाढ़ के चलते लोग त्राहिमाम कर रहे है और बेशर्म उपमुख्यमंत्री @SushilModi बीजेपी के सभी विधायकों, मंत्रियों के साथ पटना में फ़िल्म देख रहे है। पत्रकारों के पूछने पर नंगे विधायक/मंत्री कह रहे है बाढ़ आयी तो क्या खाना-पीना और फ़िल्म देखना छोड़ दे? जनता मरे तो मरे..
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 17, 2019
सत्ता मिल गया ना , बस अब बाढ़ में मरे जनता इनको क्या फिर 5 साल बाद ना जरूरत होगा ।
— Amit kumar (@jbsamitkumar) July 18, 2019
बिहार में बाढ़ सी आदमी मर रहे हैं और आप मौर्या होटल में फिल्म अभिनेता से मिल रहे हैं जो जनता आपको उस जगह तक पहुंचाया है वह जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं आप उससे मिलते तो उसे भी होता कि मेरा वोट कामयाब हुआ
— ADITY YADAV (@ADITYYADAV20) July 17, 2019
साहेब थोड़ा बिहार के विकास पे ध्यान दे ।
फिल्म तो बहुत देख लेंगे आप ।
बाढ़ से लड़ने का मसला निकालिये , नहीं तो आप सभी बिहार के राजनेताओं को जीवन में कभी भी माफ़ी नई मिलेगी और सन्ति भी।
वक़्त बहुत बलवान होता है।@narendramodi @sudhirchaudhary @Swamy39 @PMOIndia @NitishKumar— Susheel Rathour (@iamstark12) July 16, 2019
मंत्री जी बाढ़ के कारण लोग चूहा खाने पर मजबूर है, और आप यहाँ होटल मे फ़िल्म एक्टर से मिल रहे है, हद है बेसर्मी की….
— मेरी पहचान ???????? (@maxchandan16) July 16, 2019
आप थोडा पटना से बाहर तो जाइये बहुत सारे आनंद कुमार सुपर 30, सुपर 50 मिल जायेंगे! वो लोग भी बिना किसी सपोर्ट के कोचिंग चला रहे है और अच्छा रिजल्ट दे रहे है!
— War Against Real Estate Mafia (@araaj153) July 16, 2019
बिहार में बाढ़ से से लोग भूखे मर रहे है खाने को कुछ नहीं है चूहे खाने पर मजबुर है । और हमारे उप mukmantri फोटो शूट में लगे है।
ये तो पुराने दिन याद आ गई। आज लगे बस्ती में , और सरकार मस्ती में।
मोदी जी का न्यू इंडिया का सपना ये पूरा करे गए— Sandeep Rajput?? (@1212Sandeep) July 16, 2019