Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया'भयावह बाढ़ के चलते लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और मंत्रीजी फिल्म...

‘भयावह बाढ़ के चलते लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और मंत्रीजी फिल्म देख रहे हैं’

Google search engineGoogle search engine

बिहार में इन दिनों भयंकर बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है. इसमें अब तक 83 से ज्यादा लोग काल के ग्रास को प्राप्त हो चुके हैं और 47 लाख से अधिक को अपने घर खो बैठे हैं. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पटना के एक सिनेमाहॉल में ऋतिक रोशन स्टारर बिहार के मैथमैटिशियन आनंद कुमार की लाइफ पर बनी फिल्म ‘सुपर-30’ देखने पहुंच गए. उनके साथ कुछ विधायक और मंत्री भी फिल्म का लुफ्त उठाने वहां उपस्थित थे.

बाढ़ की पीढ़ा भोग रहे बिहार में मंत्रियों का इस तरह मौज मस्ती करना अब उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है. जैसे ही सुशील मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ऋतिक रोशन से मुलाकात की कुछ तस्वीरों को वायरल किया, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से निशाना साधा गया है. यहां से ट्वीट किया है ‘बेशर्म उपमुख्यमंत्रीजी विधायकों व मंत्रियों के साथ फिल्म देख रहे हैं. जनता मरे तो मरे.’

@RJDforIndia

@jbsamitkumar

@ADITYYADAV20

@iamstark12

@maxchandan16

@araaj153

@1212Sandeep

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img