मोदी-शाह पर SC सुनवाई को तैयार, आचार संहिता का मामला

Floor Test in Maharashtra
Floor Test in Maharashtra

आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ दर्ज याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. मामले पर 30 अप्रैल को सुनवाई होगी. कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट आदर्श आचार संहिता का कथित रूप से उल्लंघन करने के मामले पर सुनवाई करेगा.

न्यायालय में लगाई गई याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को मोदी और शाह के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दें. सुप्रीम कोर्ट में याचिका को लेकर कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए. सिंघवी ने अदालत से अपील की कि वह उनकी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करे. इसे मानते हुए कोर्ट सुनवाई करने को राजी हो गया. वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लगातार आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इसके बाद भी निर्वाचन आयोग उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Google search engine