राहुल गांधी से जुड़े आपराधिक मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई, ‘मोदी सरनेम’ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार और याचिकाकर्ता को जारी किया नोटिस, जस्टिस बी आर गवई की पीठ ने मामले में शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को जारी किया है नोटिस, इस मामले की अगली सुनवाई होगी 4 अगस्त को, वही पूर्णेश मोदी ने नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा था 21 दिन का समय, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की दी मोहलत, कोर्ट ने कहा कि इस स्तर पर सीमित प्रश्न यह है कि क्या दोषसिद्धि निलंबित किए जाने योग्य है?, बता दें इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका कर दी थी खारिज