हिमाचल प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के लिए सुखविंदर सुक्खू का नाम लगभग हुआ तय, आज शाम 5 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक होगी सुक्खू के नाम की घोषणा, कांग्रेस हाईकमान के सुक्खू के नाम पर राजी होने का पता चलते ही CID ने सुखविंदर सुक्खू को लिया CM प्रोटोकॉल में, वहीं पुलिस को कहा गया है एस्कॉर्ट तैयार रखने के लिए, वहीं प्रतिभा सिंह के सांसद होने की वजह से उनकी दावेदारी पड़ी कमजोर, जिसके बाद प्रतिभा अब अपने खेमे के मंत्रियों को लेकर कर रही हैं बातचीत, सूत्रों की मानें तो प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को डिप्टी CM बनाने की की जा रही है मांग, इसके अलावा प्रतिभा सिंह अपने खेमे के विधायकों के लिए चाहती हैं ज्यादा मंत्रीपद, वहीं कांग्रेस विधायक अब पहुंचने लगे हैं विधानसभा, विधायकों के होटल सिसिल से निकलने का सिलसिला हुआ शुरू, एक-एक करके गाड़ियां होटल से निकल कर बढ़ रही हैं विधानसभा की ओर, फिलहाल प्रतिभा, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सुक्खू रुके हुए हैं होटल सिसिल होटल में, जहां पर कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और ऑब्जर्वर भूपेश बघेल व भूपेंद्र हुड्डा के साथ लिए जा रहे हैं आगे के फैसले