सुक्खू ही होंगे हिमाचल के सीएम, अग्निहोत्री डिप्टी सीएम, कल होगा शपथग्रहण, पॉलिटॉक्स की खबर पर मुहर

img 20221210 wa0272
img 20221210 wa0272

गुरुवार को आए चुनाव परिणाम के बाद हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए जारी सियासी घमासान का हुआ पटाक्षेप, लंबी उठापटक के बाद मुख्यमंत्री के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर लगी फाइनल मुहर, आज शाम हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुक्खू के नाम का हुआ ऐलान, इसके साथ ही मुकेश अग्निहोत्री को बनाया जाएगा डिप्टी सीएम, प्रतिभा सिंह के विश्वास पात्र माने जाते हैं मुकेश अग्निहोत्री, सांसद होने के चलते सीएम की रेस से बाहर हुईं प्रतिभा सिंह ने अपने गुट के लिए डिप्टी सीएम और प्रमुख विभागों के मंत्रीपद की कर दी थी मांग, जिसे कांग्रेस हाईकमान ने कर लिया है स्वीकार, वहीं अब कल यानी रविवार को सुबह 11 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह, विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस नेता शाम 7 बजे मिलेगे राज्यपाल से और सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा, आपके विश्वसनीय डिजिटल वेबपोर्टल पॉलिटॉक्स न्यूज़ ने पहले ही दे दी थी कन्फर्म खबर, सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाए जाने की कन्फर्म खबर

Google search engine

Leave a Reply