randhawa
randhawa

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया बड़ा बयान, जयपुर में मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने कहा- बुजुर्ग नेताओं को अब टिकट का मोह छोड़ते हुए युवाओं को करना चाहिए आगे, माना जा रहा है की रंधावा ने सांगोद विधायक भरत सिंह के बयाना पर किया है पलटवार, दरअसल भरत सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सत्ता का मोह छोड़कर अब यूथ को करना चाहिए आगे, वही प्रभारी रंधावा ने आगे कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि किसी नेता की कोई होती है कट ऑफ डेट, ना ही यह कहा जा सकता है कि आप बूढ़े हैं घर बैठें, लेकिन जो बड़ी उम्र वाले नेता हैं, उनको तो अपने आप ही त्याग देना चाहिए टिकट का मोह, उनको तो कहने की जरूरत भी नहीं पड़नी चाहिए और ऐसा कर बड़ी उम्र के नेताओं को बनना चाहिए एक माइल स्टोन, रंधावा ने कहा- कांग्रेस वह पार्टी है जिसमें यूथ को आगे लेकर चला जाता है और दिया जाता है मौका भी, लेकिन फिर भी जो चुनाव में जिताऊ कैंडिडेट होता है, उसे दिया जाता है टिकट और जो चुनाव जीत रहा है, उसको अब भी टिकट दिया जाएगा, याद दिला दे की प्रभारी रंधावा जयपुर में कांग्रेस के वार रूम में विधायकों और मंत्रियो से कर रहे है अकेले में चर्चा

Leave a Reply