पायलट के भ्रष्टाचार के आरोप व अनशन के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज आ रहे जयपुर, कल से अगले 4 दिन रहेंगे जयपुर इस दौरान कांग्रेस विधायकों से संवाद व कांग्रेस की कार्यशाला में रहेंगे मौजूद, विधायकों से 17, 18, 20 अप्रैल को होगा वन टू वन संवाद, जयपुर स्थित कांग्रेस वॉर रूम में लिया जाएगा विधायकों से फीडबैक, विधायकों से संभागवार होगी बातचीत, 17 अप्रैल को अजमेर, टोंक, नागौर और भीलवाड़ा जिले के विधायकों से होगा संवाद, जोधपुर संभाग के विधायकों से भी 17 को ही होगा संवाद, 18 अप्रैल को उदयपुर, कोटा और भरतपुर के विधायकों से होगा संवाद, 20 अप्रैल को बीकानेर और जयपुर संभाग के विधायकों से होगा संवाद, वहीं इस बीच 19 अप्रैल को जयपुर के बिड़ला ओड़ियोटोरियम में आयोजित होगी एक दिवसीय कार्यशाला, संवाद व कार्यशाला कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा रहेंगे मौजूद, संवाद व कार्यशाला में पायलट मामले सहित आगामी चुनावों की तैयारियों व पायलट की आगामी भूमिका पर भी होगी चर्चा