राहुल गांधी से की रंधावा और डोटासरा ने मुलाकात, जल्द जारी होगी संगठन विस्तार की सूची

rajasthan congress
rajasthan congress

राहुल गांधी से की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुलाकात, आज शाम दिल्ली AICC कार्यालय में हुई तीनों नेताओं की औपचारिक मुलाकात, AICC में हुई मुलाकात के बाद रंधावा और डोटासरा ने जल्द संगठन विस्तार की सूची जारी होने के दिए संकेत, डोटासरा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा- हमने AICC को सौंप दी है संगठन विस्तार की सूचियां, जल्द ही आलाकमान से अप्रूअल होने पर सूची करेंगे जारी, हमारी राजस्थान को लेकर 6 जुलाई को आलाकमान के साथ होगी बैठक होगी, हम जीत के संकल्प को लेकर उतरेंगे चुनावी समर में, वहीं रंधावा ने कहा- आज राजस्थान को लेकर नहीं हुई है कोई बैठक, जल्द संगठन विस्तार की सूची होगी जारी, राजस्थान को लेकर 6 जुलाई को होगी हमारी बैठक

Google search engine