सचिन पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा पर फिर बोले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कहा- यह सचिन पायलट की थी निजी यात्रा, कांग्रेस का इसमें नहीं था कोई लेना देना, मैंने पहले भी कहा था कोई भी बात हो वह पार्टी प्लेटफार्म पर होनी चाहिए, पार्टी की बैठकों में आदमी को बोलना चाहिए, अगर वहां बात नहीं मानी जाती तो हम कहेंगे कि हां इनकी सुनी नहीं गई, उनको जवाब नहीं दिया गया, यात्रा निकालनी चाहिए पर कर्नाटका वोटिंग से पहले यात्रा निकालना, उसे मैं ठीक नहीं समझता, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन होना चाहिए, साथ में गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जो एक्शन नहीं हुआ उसकी भी बात होना चाहिए, वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, वहीं मांगे नहीं मानने पर पायलट द्वारा दिए गए 15 दिन के अल्टीमेटम के सवाल पर रंधावा ने कहा- अल्टीमेटम का जवाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देंगे, मैं यही कहूंगा अगर कोई बात है तो हमको विद फैक्ट जनता के बीच में लाने चाहिए, सुखजिंदर से ऐसा आदमी होगा जो सीएम गहलोत से कहेगा कि भ्रष्टाचार के मामलों की टाइम बाउंड इंक्वायरी और इनके केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में लड़ने चाहिए