प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इशारों इशारों में सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, रंधावा ने पायलट के आरोपों के पत्रकारों के सवाल पर कहा- कुछ लोग कहते हैं कि कोरोना से पहले जो हुई बगावत, उन पास्ट की बातों को मैं लेकर चलना नहीं चाहता, मैं फ्यूचर की कर रहा हूं बात, रंधावा ने सीपी जोशी से मुलाकात के बाद आगे कहा- कांग्रेस को सोचना चाहिए फ्यूचर के बारे में, जो पास्ट है, उससे भी लेना चाहिए सबक, ताकि आइंदा न हो सके ऐसी गलती, आगे रंधावा सीएम गहलोत और पायलट को एक साथ लाने के सवाल को टालते नजर आए, साथ ही पायलट के पुराने बयान पर पलटवार कर दिया, वहीं गहलोत सरकार में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं को लेकर भी रंधावा ने कहा- सभी कहेंगे तो करेंगे, लेकिन अभी मंत्रिमंडल फेरबदल पर इस तरह का नहीं है कोई विचार