Breaking News: दिल्ली में जारी सियासी गहमागहमी नहीं ले रही थमने का नाम, ठगी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखी तीसरी चिट्ठी, एक बार फिर सुकेश ने आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन पर लगाए गंभीर आरोप, एलजी को लिखे पत्र में कहा- ‘अगर मैं महाठग हूं तो सत्येन्द्र जैन ने क्यों लिए मुझसे 50 करोड़ रुपये? सुकेश चंद्रशेखर ने सबसे पहले 10 अक्टूबर को एक चिठ्ठी एलजी को भेजी, जिसमें सत्येंद्र जैन पर 10 करोड़ रुपये और तिहाड़ के तत्कालीन डीजी पर 12 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का लगाया था आरोप, इसके बाद 4 नवंबर को सुकेश ने दूसरा लैटर उसके दूसरे वकील अनंत मलिक के जरिये मीडिया को भेजा, जिसमें सुकेश ने सत्येंद्र जैन, डीजी तिहाड़ के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत पर लगाया था पैसों के लेन देन का आरोप, वहीं अब एक अन्य पत्र लिखकर सुकेश ने अपने वकील एके सिंह के जरिये एलजी से की है फिर से सीबीआई जांच की मांग, सुकेश ने लिखा है कि ‘आप’ पार्टी का सच सामने आने के बाद उसके लिए खतरा हो सकता है, इसलिए की जाए मामले की सीबीआई जांच’