पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ‘कहां राजा भोज कहां गंगू तेली’ वाले बयान पर ऐतराज जताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने उनसे स्पष्टीकरण देने की मांग की है. त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस विरासत को पाने वाले हैं लेकिन हम विकास की इमारत को एक एक ईट लगाकर खड़ा करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि एक परिवार वो है जिसने विरासत में मिला राज अपने कर्मों से गंवाया जबकि हमने एक एक कदम चलकर विकास की हवा को गति दी. भाजपा प्रवक्ता ने सीएम गहलोत के इस बयान को जाति बोधक बताया.