अचानक काफिला रुकवाकर ग्रामीणों और छात्रों के बीच पहुंचे सीएम गहलोत का यह अंदाज बना चर्चा का विषय: बाड़ा पदमपुरा में चल रहे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र के बाद वापस लौट रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अचानक रुकवाया अपना काफिला, सड़क के किनारे एक कोचिंग के बाहर कुछ लड़के-लड़कियां पढ़ते हुए देख रुकवाया काफिला और छात्रों के पास पहुंचे सीएम गहलोत, अचानक प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर छात्रों और ग्रामीणों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, इस दौरान सीएम गहलोत ने विद्यार्थियों से सवाल जवाब करते हुए पूछा कि किस का पेपर है? कहां पढ़ते हैं, स्कूल की फीस कितनी है, सरकार की योजनाओं की जानकारी है या नहीं? इसके साथ ही वहां मौजूद ग्रामीणों से भी चर्चा की सीएम गहलोत ने, ग्रामीणों से सरकार की चिरंजीवी सहित अन्य योजनाओं के लाभ और उनकी समस्याओं को लेकर जानकारी ली सीएम गहलोत ने, कुछ समय विद्यार्थियों और ग्रामीणों के बीच रूककर रवाना हो गए सीएम गहलोत, लेकिन आसपास के गांवों और सियासी गलियारों में सीएम गहलोत के इस अंदाज की खूब रही चर्चा