Politalks.News/Uttarpradesh. उत्तर प्रदेश में जन क्रांति यात्रा का समापन हो गया. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब समापन समारोह में लोगों और प्रेस को संबोधित कर ही रहे थे तभी मुलायम सिंह यादव भी अचानक वहां पहुंच गए. इसके बाद अखिलेश ने पैर छूकर अपनी कुर्सी छोड़कर उन्हें बैठाया. अखिलेश ने कहा कि ‘नेताजी को देखकर हिंदी में शब्द ही नहीं निकल रहा है.ये तो सोने पे सुहागा हो गया’ वहीं अखिलेश का हौसला बढ़ाते हुए मुलायम ने कहा, ‘बहुत अच्छा प्रोग्राम किया. भीड़ देखकर हम खुश हैं. सरकार बनाने के लिए ऐसा ही जोश चाहिए‘ अपने पिता को मंच पर साथ पाकर दम भरते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर यूपी विधानसभा चुनाव में चार सौ से अधिक सीटें जीतने का दावा किया.
पुराने रंग में दिखे ‘नेताजी’ कार्यकर्ताओं को दिया ‘जीत का मंत्र’
समाजवादी पार्टी की सहयोगी जनवादी पार्टी ने जन क्रांति यात्रा निकाली थी. समापन समारोह में अचानक पहुंचे नेताजी मुलायम सिंह यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे. मुलायम ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और कहा कि, ‘सपा की सरकार बनाकर इस क्रांति यात्रा के उद्देश्य को पूरा किया जाए. सामाजिक न्याय के लिए सिर्फ सपा ही लड़ सकती है और सबको अधिकार दे सकती है’. मुलायम ने कहा कि, ‘मैं जनवादी पार्टी की जन क्रांति यात्रा का स्वागत करता हूं. जनवादी पार्टी के लोग जानते हैं, इसलिए सपा के लिए मेहनत कर रहे हैं. मैं सभी का धन्यवाद देता हूं’.
यह भी पढ़ें- चुनाव आए तो ‘महंत’ जी को याद आया ‘ब्रज’, राममंदिर के बाद मथुरा-काशी में वोट दिलाने की क्षमता
अखिलेश बोले-ये तो हुआ सोने पे सुहागा
वहीं, अखिलेश यादव ने समापन समारोह में कहा कि, ‘मैं नेताजी का स्वागत करता हूं आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. ये तो हो गया सोने पे सुहागा, मैं डॉक्टर संजय सिंह चौहान को बधाई देता हूं. उन्होंने इस यात्रा के दौरान हर वर्ग के लोगों को जगाने का काम किया है. मैं, नेता जी और समाजवादी पार्टी आपको बधाई देते हैं.’
पिता के साथ ने बढ़ाया हौसला, अखिलेश फिर बोले-जीत रहे हैं 400 से ज्यादा सीटें
अपने पिताजी की अचानक मौजूदगी से प्रफुल्लित अखिलेश यादव ने फिर दोहराया कि, ‘इस बार समाजवादी पार्टी की 400 सीटें आ रही है. पेट्रोल- डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. सरसों का तेल कितना मंहगा हो गया है. नोटबंदी के दौरान भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही गई थी, आज भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है’. अखिलेश यादव ने बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जनता भाजपा सरकार से परेशान है. 2022 में जनता भाजपा को देखना नहीं चाहती है. किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ. किसानों की आय दोगुनी नहीं है मगर सिलेंडर का दाम दोगुना हो गया.
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव में छोटे दलों की बल्ले-बल्ले, सत्ता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए बड़ों को चाहिए छोटों का साथ
सपा ही दिला सकती है सामाजिक न्याय- मुलायम
लंबे समय बाद कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे मुलायम सिंह यादव भी इस मौके पर अपने पुराने रंग में दिखे. सफेद कुर्ता-धोती और सिर पर लाल टोपी, कार्यकर्ताओं ने वर्षों बाद अपने नेता को इस तरह देखा तो उत्साह से भर गए. मुलायम सिंह ने कहा कि, ‘सपा की सरकार बनाकर इस क्रांति यात्रा का मकसद पूरा करें’. मुलायम ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, ‘जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान और उनके साथियों की मेहनत साकार होगी. मुलायम सिंह ने अगले साल यूपी में होने वाले विधानासभा चुनाव के मद्देनज़र कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि, ‘सपा ही सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ सकती है और सभी को अधिकार दिला सकती है’.