Brekaing News: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा फैसला, कोर्ट के आदेश के बाद सरकारी आवास छोड़ने के लिए हुए राजी, इसके साथ ही स्वामी ने कोर्ट को आवास खाली करने की तारीख का भी किया एलान, 5 नवंबर यानी शनिवार को स्वामी सौंप देंगे अधिकारीयों को अपना सरकारी आवास, वहीं केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को इस बात से अवगत कराया कि सुब्रमण्यम स्वामी के निजी आवास पर कर दिए गए हैं सुरक्षा संबंधी सभी इंतजाम, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने यह भी कहा है कि सुरक्षा एजेंसियां भी व्यवस्थाओं से हैं संतुष्ट, स्वामी ने उपयुक्त सुरक्षा प्रदान करने में केंद्र सरकार की विफलता को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का खटखटया था दरवाजा, स्वामी ने कहा था कि केंद्र ने पहले के आश्वासन के बावजूद उनके उस आवास पर कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई, जिसमें वह सरकारी बंगले को छोड़ने के बाद रहेंगे, स्वामी को है जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त, उन्होंने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए सरकारी बंगले के पुन: आवंटन के लिए किया था अदालत का रुख