सचिन पायलट द्वारा अपनी ही गहलोत सरकार को दिए गए अल्टीमेटम के बाद से गहलोत कैम्प के विधायक लगातार साध रहे पायलट पर निशाना, मंत्री सुभाष गर्ग बोले क्या आलकमान नहीं जानता सरकार रिपीट न हो, इसकी सुपारी किसने ली है, मंत्री सुभाष गर्ग ने भी ट्वीट के जरिए पायलट पर निशाना साधते हुए कहा- क्या ये बात आलाकमान जानता है या नहीं? कि सरकार रिपीट न हो इस बात की सुपारी किस-किस ने ली है, प्रदेश में जो बजट व महंगाई राहत कैम्प अभियान के बाद जो माहौल बना है, वो सुपारी लेने वालों के गले नहीं उतर रहा है, मंत्री सुभाष गर्ग के बयान पर सियासी पंडितों का है मानना, गर्ग का बयान साफ तौर पर है पायलट पर सीधा हमला, दरअसल, बीते दिन सचिन पायलट ने अपनी जनसंघर्ष पदयात्रा की समापन सभा में अपनी ही गहलोत सरकार पर बोला था जमकर हमला, पायलट ने अपनी तीन मागों को लेकर गहलोत सरकार को दिया था 15 दिनों का अल्टीमेटम, अपनी मांगे नहीं मानने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने का दिया था अल्टीमेटम, पायलट के अल्टीमेटम के बाद से ही गहलोत कैम्प के विधायक है पायलट पर हमलावर