राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में गैस लीक पर प्रदेश में गरमाई सियासत, सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल के बाद अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने दी प्रतिक्रिया, अशोक गहलोत ने कहा- कल रात जयपुर में एक कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना है चिंताजनक, इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के जल्द स्वास्थ्यलाभ की कामना करता हूं, कोचिंग संस्थानों में ऐसी दुर्घटनाएं कभी भी बड़ा रूप ले सकती हैं क्योंकि यहां क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है जो उचित नहीं है, हमारी सरकार के समय कोचिंग संस्थानों के लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी की गईं थीं एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों के स्थान पर अच्छे वातावरण के लिए सोच-समझकर प्रतापनगर में कोचिंग हब बनाया गया था, यह वर्तमान राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि कोचिंग संस्थानों के उचित प्रबंधन के लिए बनाई गाइडलाइंस को लागू करें एवं अविलंब सुनिश्चित करे कि सारे कोचिंग संस्थान पिछली सरकार द्वारा बनाए गए कोचिंग हब में शिफ्ट किए जाएं, वही डोटासरा ने कहा- कल रात जयपुर में एक कोचिंग संस्थान में जहरीली गैस से कई विधार्थियों की तबीयत बिगड़ने की ख़बर चिंताजनक है, यह घटना कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा नियमों की पालना को लेकर सरकार की कमियों और घोर लापरवाही को उजागर करती है, सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए एवं घटना को गंभीरता से लेते हुए कोचिंग संस्थानों के लिए जारी दिशा-निर्देशों और सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए, मैं ईश्वर से सभी विधार्थियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं