राज्य की युवा शक्ति ने एक राय होकर आंदोलन किया तो सरकार उसे संभाल नहीं पाएगी- हनुमान बेनीवाल

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आज राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पुलिस ने लाठी और थप्पड़ मारते हुए छात्र नेताओं को जबरन पुलिस वैन में बैठाया, इस मामले को लेकर लगातार युवाओं की आवाज को उठाने वाले सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, बेनीवाल ने प्रदेश की भजनलाल सरकार को चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- जयपुर में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर आंदोलित छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करना है निंदनीय, राजस्थान सरकार का यह कृत्य हिटलरशाही शासन का है उदाहरण, छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर RLP खड़ी है छात्रों के साथ, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आप छात्रों के इस आंदोलन को नहीं हल्के में, क्योंकि राज्य की युवा शक्ति ने एक राय होकर आंदोलन किया तो सरकार उसे संभाल नहीं पाएगी, बेनीवाल ने आगे कहा- विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों को डराने के लिए पुलिस का डेरा डालकर बैठे रहना विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर है सवालिया निशान, मैंने छात्रों की मांग को लेकर राज्य के मुख्य सचिव से दूरभाष पर की है वार्ता, वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर से भी दूरभाष पर वार्ता करके हिरासत में लिए गए छात्रों को रिहा करने को कहा है

Google search engine