छात्र नेता निर्मल चौधरी से थाने में हुई मारपीट..! खुद सुनाई आप बीती

0f68639b 0d86 4b2a 901d e76e007ef3a3
0f68639b 0d86 4b2a 901d e76e007ef3a3

छात्र नेता निर्मल चौधरी से थाने में पुलिस ने की मारपीट, खुद निर्मल ने लगाया पुलिस प्रशासन पर शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप, पुलिस हिरासत में मारपीट के लगाए आरोप, एक इंटरव्यू में निर्मल चौधरी ने किया खुलासा, बोले- पुलिस ने इस कदम टॉर्चर किया कि आम आदमी तो दुनिया से दूर भाग जाए, लेकिन हम ग्रामीण परिवेश से आने वाले लोग हैं, जिनका जीवन पहले से ही संघर्षमय है, इसलिए मैं इनसे डरने वाला नहीं, इसके मंसूबे कभी नहीं होंगे कामयाब, निर्मल ने ये भी कहा कि अन्याय और झूठ की उम्र छोटी होती है, ये ज्यादा समय तक अन्याय और अत्याचार नहीं कर पाएंगे, पुलिस महकमे को हिदायत देते हुए निर्मल ने कहा कि आप कानून के सिपाही हैं तो कानून के दायरे में आकर काम करें..फिलहाल निर्मल चौधरी को अदालत से मिल चुकी है जमानत, साल 2022 के मामले में पुलिस ने परीक्षा देते निर्मल को किया था गिरफ्तार.

Google search engine