Breaking News: 3 से 7 दिसंबर के बीच राजस्थान में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तेज हुई सियासी बयानबाजी, यात्रा का विरोध करने वालों को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा दी गई चेतावनी पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने किया पलटवार, विजय बैंसला ने कहा- ‘सरकार ने 2019 और 2020 में गहलोत सरकार ने गुर्जर समाज से किए थे कुछ समझौते, लेकिन वो अब तक उन समझौतों को नहीं कर पाई है पूरा, ऐसे में मजबूरी में हमने राहुल गांधी की यात्रा के विरोध का किया है ऐलान, सरकार या तो हमारी समझौते की शर्तों को पूरा कर दे नहीं तो राहुल गांधी को नहीं घुसने दिया जाएगा राजस्थान में,’ वहीं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के बयान- ‘राहुल गांधी की यात्रा को जो रोकेगा वह जाएगा काम से, किसी की हिम्मत नहीं कि राहुल गांधी की यात्रा को रोके, रोककर देखना, कौन रोकता है?’ पर पलटवार करते हुए बैंसला ने कहा- अगर मीणा हैं सरकार के मंत्री तो वो पूरी करवा दें हमारी मांगे, हम राहुल गांधी का करेंगे फूलों से स्वागत, लेकिन मीणा जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उनसे वो समाज को और अधिक भड़काने का कर रहे हैं काम, इसलिए भड़काना बंद करें परसादी लाल मीणा और जो समझौते किए थे सरकार ने, उन्हें करवाएं पूरा’